Zomato Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 – जोमैटो शेयर प्राइस टारगेट

Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 , Zomato Share, Overview, जोमैटो शेयर का भविष्य, Zomato Share Mai Risk Hai

आप भी ऐसे निवेशक है जो गिरते मार्केट में निवेश करना चाहते हैं या फिर निवेश कर चुकी हैं Zomato Share के बारे में आज के समय में सभी निवेशक अच्छी तरीके से जानते हैं। एक समय Zomato कंपनी का Stock ₹100 से ऊपर था लेकिन एक ऐसा समय भी आया था जब यह Stock ₹60 पहुंच गया था और तब बहुत सारे निवेशक होने Zomato Share को खरीद कर रख लिया क्योंकि जब यह कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट में तब इसका शेयर ₹121 से ऊपर था और 60 रुपए में खरीदारी करना भविष्य के लिए फायदेमंद है ऐसा निवेशक को का विचार है।

आज के समय में अधिकतर फूड डिलीवरी कंपनियों के शेयर मार्केट में शामिल हो चुकी है कंपनी आईपीओ के माध्यम से पैसे एकत्रित करके अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगी है भारत में दो डिलीवरी कंपनियां सबसे पॉपुलर कंपनियां हैं जोमैटो ओर सिविगी और इन दोनों ही कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर चलती है।

Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 – जोमैटो शेयर प्राइस टारगेट के बारे में हम इस कंपनी के बिजनेस के आधार पर जानकारी देने वाले हैं क्योंकि कंपनी के बिजनेस और कंपनी की फाइनेंस रिपोर्ट के आधार पर ही टारगेट प्राइस निर्धारित करना थोड़ा बहुत तो आसाम रहता है लेकिन मार्केट की परिस्थितियों के अनुसार टारगेट प्राइस भी बदलते रहते हैं।

EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi

Suzlon Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 || सुजलॉन शेयर प्राइस टारगेट

JP Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi – जेपी पॉवर शेयर प्राइस टारगेट

Zomato Share Overview

Market Cap72,916 CR
P/E RatioNA
P/B Ratio3.73
Industry P/E37.61
Debat To Equtiy 0.03
ROE-5.40%
EPS-0.96
DiVNA
Book Value23.21
Face kesa1
Founded2010
ListedNSE

सन 2010 में जोमैटो कंपनी की स्थापना की गई थी और यह कंपनी भारत की फूड डिलीवरी कंपनी है इसके अलावा कंपनी विदेशों में भी काम करती है। कंपनी अपने कर्ज को चुकाने के लिए और बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए 23 जुलाई 2021 को ₹116 में लिस्ट हुई थी अब बहुत सारे कम लोगों ने इस कंपनी के शेयर को खरीदा लेकिन जब जोमैटो कंपनी का शेयर ₹60 पर आ गया तो निवेशक भरमार 2023 में सबसे ज्यादा खरीदने वालों की संख्या बताई जा रही है।

जोमैटो कंपनी का मार्केट कैप 72916 करोड़ है और
जोमैटो शेयर फेस वैल्यू 1 है वैसे तो यह कंपनी लगातार नुकसान में चल रही है कंपनी को अभी तक फायदा नहीं हुआ है इसके पीछे प्रमुख कारण माना जा रहा है कि कंपनी मार्केटिंग में ज्यादा पैसा लगा रही है कंपटीशन बहुत ज्यादा है। सिविगी जैसी कंपनी से इसे टक्कर मिल रही है। 2056 करोड़ रुपए Zomato कंपनी का रेवेन्यू है और Networth 19460 करोड रुपए हैं।

Zomato Share Price Target 2024

जोमैटो कंपनी को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए ज्यादा समय नहीं है और इस कंपनी का शेयर प्राइस इतनी जल्दी गिरने लगता है इसके पीछे एक नहीं बल्कि बहुत सारे कारण है सबसे पहले तो यह कंपनी लगातार नुकसान में चल रही है पिछले 2 साल से कंपनी को किसी भी प्रकार का प्रॉफिट नहीं हुआ और सबसे बड़ी बातें होती है कंपनी को अपने बिजनेस को आगे लाने के लिए मार्केटिंग में जोरदार पैसा लगाना पड़ रहा है क्योंकि कंपटीशन लगातार बढ़ता जा रहा है इस कंपनी को कंपटीशन स्विगी कंपनी से सबसे ज्यादा है।

लेकिन 2024 में जोमैटो कंपनी में निवेश करने वालों की संख्या देखी गई है लगभग 81% लोगों ने फूड डिलीवरी
जोमैटो कंपनी के शेयर को खरीदा है इस कंपनी का भविष्य अच्छा दिख रहा है और लोगों को भी पता है कि आने वाले समय में फूड डिलीवरी का बिजनेस भारत में तेजी से फैल सकता है और इस कंपनी में इन्वेस्टर फौरन इन्वेस्टर हैं इस कंपनी के शेयर की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा फौरन निवेशक की है। 2024 में Zomato Share Price Target ₹150 जाएगा।

Zomato Share Price Target 2025

जोमैटो कंपनी और स्विग्गी कंपनी अपने कस्टमर को टाइम पर डिलीवरी करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है क्योंकि कंपनी को पता है कि जो कंपनी सबसे पहले डिलीवरी करेगी उसके कस्टमर संख्या बढ़ते जाएंगे और इंटरनेट पर तो इन दोनों कंपनी के बीच लोग खुद ही कॉन्पिटिशन कराने लग गए हैं लेकिन वर्तमान समय में स्विगी कंपनी के पास भारत में सबसे ज्यादा कस्टमर है और उसके बाद जोमैटो कंपनी के पास।

अगर भविष्य में फॉरेन इन्वेस्टर के द्वारा समय तो कंपनी के शेयर को बेचा जाता है तो कंपनी मार्केट से एक बड़ा पैसा उठा सकती है और इन पैसों का इस्तेमाल अपने कर्ज को पूरा करने में करेगी क्योंकि वर्तमान समय में कंपनी के पास कर्जा है जिसके कारण कंपनी प्रॉफिट में नहीं आ पा रही है कंपनी के फाइनेंस आंकड़े स्ट्रांग नहीं होने के बावजूद भी निवेशक इन्वेस्ट करे जा रहे हैं।

इंडिया में अभी केवल 50% से कम लोग ही ऑनलाइन फूड डिलीवरी का आर्डर देते हैं और अगर आने वाले समय में कस्टमर की संख्या बढ़ती है तो जोमैटो कंपनी को फायदा मिल सकता है। 2025 में Zomato Share Price Target ₹190 रहेगा।

Zomato Share Price Target 2026

जब किसी कंपनी के पास फॉरेन इन्वेस्टर्स होते हैं तो उस कंपनी को भविष्य में जरूर फायदा मिलता है इस कंपनी की खास बात यह है कि इस कंपनी के पास सबसे बड़ी मात्रा में फॉरेन इन्वेस्टर्स हैं और कंपनी इसका आने वाले समय में भी फायदा उठा सकती है। अगर रिलायंस इंडस्ट्री कंपनी फूड डिलीवरी में पैसा इन्वेस्ट करती है तो भी वह जोमैटो कंपनी से टक्कर नहीं ले सकती क्योंकि जोमैटो कंपनी का बिजनेस भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है।

रिटेल निवेशक के साथ-साथ म्यूच्यूअल फंड वालों की भी इस कंपनी में अच्छी खासी हिस्सेदारी देखी जा रही है। 2025 में तो भारत ऑनलाइन फूड डिलीवरी को ज्यादा महत्व दिया जाएगा क्योंकि अब जोमैटो लोकल एरिया की रेस्टोरेंट्स भी जुड़ चुका है और ज्यादा से ज्यादा होटल लेने का प्रयास कर रहा है इस कंपनी का काम केवल फूड डिलीवरी करने का होता है खाना बनाने से लेकर उसे पैक करने का काम रेस्टोरेंट का होता है। 2026 में जोमैटो कंपनी प्रॉफिट में आ जाती है तो कंपनी का शेयर भूचाल ला सकता है। 2026 में Zomato Share Price Target ₹200 से ऊपर रहने की उम्मीद निवेशक बिल्कुल कर सकते हैं।

Zomato Share Price Target 2027

जोमैटो कंपनी 2027 तक अपनी फाइनेंस कंडीशन को काफी सुधार लेगी क्योंकि कंपनी अपने बिजनेस मॉडल को लगातार मजबूत करने का प्रयास कर रही है और इस कंपनी की खास बात यह है कि यह कंपनी अपने कस्टमर के साथ बहुत अच्छे से व्यवहार करती है। 2022 में कुछ ऐसे केस हुए थे जिसमें जोमैटो फूड डिलीवरी ब्वॉय पर कस्टमर के द्वारा आरोप लगाए गए लेकिन यहां पर कस्टमर गलत थे इसलिए कंपनी ने अपने कस्टमर के साथ-साथ फूड डिलीवरी ब्वॉय के लिए भी कई सारी फैसिलिटी लागू कर दी है जिससे फूड डिलीवरी ब्वॉय कंपनी में बनी रहे।

कंपनी लगातार कस्टमर के हिसाब से और मार्केट की डिमांड के हिसाब से अपने बिजनेस में बदलाव कर रही है। कंपनी स्टॉक मार्केट में इसलिए लिस्ट हुई थी ताकि अपने बिजनेस के लिए पैसा इकट्ठा कर सकते हैं आने वाले समय में कंपनी के फॉरेन इन्वेस्टर्स अपनी हिस्सेदारी बेचकर कंपनी के लिए पैसा एकत्रित कर सकते हैं। 2027 में Zomato Share Price Target ₹270।

Zomato Share Price Target 2030

कंपनी ने 2021 में Uber Eats को भी खरीदा और अगर आने वाले समय में जोमैटो कंपनी दूसरी कंपनियों का अधिकरण करती है या हिस्सेदारी खरीदी है तो जोमैटो शेयर प्राइस बढ़ सकता है 2023 में कंपनी की सेल ज्यादा थी लेकिन प्रॉफिट बहुत दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा था लेकिन 2030 में ऐसा नहीं होगा कंपनी की सेल बढ़ेगी और कंपनी का प्रॉफिट भी दिखाई देगा।

इसलिए 2030 में Zomato Share Price Target ₹500 का आंकड़ा सफलतापूर्वक पार करने का क्योंकि समय के हिसाब से कंपनी की परिस्थिति बदल जाएगी कंपनी अपने बिजनेस के हिसाब से दूसरे कंपनी को खरीद रहा है की शुरुआत कंपनी ने 2021 से पहले कर दी थी।

Zomato Share Price Target 2040

घाटे में चल रही कंपनी में निवेश करने के लिए लॉन्ग टर्म योजना बनाना बहुत जरूरी है अगर आप जोमैटो कंपनी के स्टॉक को लोंग टर्म अपने पास रखना चाहते हैं तो आपको 2040 में भी रिस्क उठाना पड़ सकता है अगर कंपनी को प्रॉफिट होता है तो कंपनी आधे से ज्यादा पैसा मार्केटिंग में ही खर्च करने वाली है आपकी बिजनेस को बचाने के लिए मार्केटिंग 2040 तक बहुत जरूरी है।

2040 में Zomato Share Price Target ₹700 का आंकड़ा पार करेगा लेकिन उतार-चढ़ाव के साथ। जोमैटो कंपनी अपने आप को मार्केट में मजबूत तरीके से स्थापित करने के लिए बहुत सारे तरीके अपना रही है।

Zomato Share PriceTarget 1Target 2
2023₹100₹105
2024₹115₹125
2025₹130₹145
2026₹190₹213
2027₹255₹290
2028₹306₹450
2029₹560₹609
2030₹700₹896
2040₹1500₹1600

जोमैटो कंपनी के शेयर को खरीदने के फायदे

अगर आप ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं जो आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न दे और आप शॉर्ट टर्म टाइम में नहीं इन्वेस्ट करना चाहते तो आपके लिए जोमैटो शेयर फायदेमंद हो सकता है।

  • सबसे पहले फायदे तो यह है कि आप वर्तमान समय में
  • जोमैटो कंपनी के शेयर को ₹100 के दाम पर खरीद सकते हैं।
  • जोमैटो कंपनी आपको भविष्य में रिटर्न दे सकती है क्योंकि भविष्य में कंपनी को प्रॉफिट मिल सकता है।
  • जोमैटो कंपनी की खास बात यह है कि कंपनी में फौरन निवेशकों की संख्या ज्यादा है।

जोमैटो कंपनी शेयर खरीदने के नुकसान

जोमैटो कंपनी के शेयर खरीदने के फायदे है लेकिन इसके नुकसान भी देखने के लिए मिल सकते हैं जैसे

  • जोमैटो कंपनी के शेयर को खरीदने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आप शॉर्ट टर्म में लाभ नहीं कमा सकते है।
  • जोमैटो कंपनी 2023 में भी प्रॉफिट में नहीं है।
  • जोमैटो शेयर गिरता है रहता है।

Zomato Share Mai Risk Hai

जोमैटो कंपनी के शेयर प्राइस में शॉर्ट टर्म के लिए पूरी तरीके से रिश्ते देखा गया है क्योंकि 2021 में लिस्ट होने के तुरंत बाद कंपनी का स्टॉक प्राइस बहुत तेजी से नीचे गिर गया था और निवेशकों को हानि उठानी पड़ी अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए जोमैटो स्टॉक की खरीदारी करती हैं तो रिस्क कम उठाना पड़ सकता है क्योंकि आने वाले समय में कंपनी प्रॉफिट में आ सकती है। 2023 में कंपनी की सेल में ग्रोथ देखी गई है और आने वाले समय में कंपनी का प्रॉफिट भी जरूर देखने के लिए मिलेगा।

जोमैटो का शेयर कब बढ़ेगा

2025 तक जोमैटो का शेयर बढ़ सकता है।

जोमैटो शेयर प्राइस का भविष्य क्या है?

भविष्य के हिसाब से जोमैटो का शेयर ठीक है भविष्य में लाभ दे सकता है।

क्या मुझे अभी जोमैटो के शेयर खरीदना चाहिए?

Penny Stocks को लेना चाहते है तो जोमैटो के शेयर को खरीद सकते है आने वाले टाइम में अच्छा लाभ देगा।

2025 में जोमैटो का शेयर प्राइस क्या होगा?

2025 में जोमैटो का शेयर प्राइस 300 रूपए होगा।

Zomato कंपनी पर कितना कर्ज है?

जोमैटो कंपनी के पास 2400 करोड़ रुपए का कर्ज है।

क्या ज़ोमैटो लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?

ज़ोमैटो का शेयर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है।

जोमैटो के शेयर क्यों गिर रहे हैं?

जोमैटो के शेयर गिरने का कारण है कि कंपनी के पास कर्ज है और कंपनी को प्रॉफिट नहीं हो रहा है।

Last Word

जोमैटो एक ऐसी कंपनी है जो 2023 में बिल्कुल भी प्रॉफिट में नहीं है और ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं यह invester के ऊपर निर्भर करता है। Invester अपनी नजर से देख रहा है कि स्टॉक प्राइस बढ़ेगा तो निवेशक खरीदारी कर सकते हैं लेकिन कुल मिलाकर इस कंपनी में शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म दोनों को मिलाकर नुकसान देखने के लिए मिल रहा है।

Leave a Comment