खरीदे या नहीं : TVS Chain Solutions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

TVS Supply Chain Solutions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 : अगर आप भी टीवीएस कंपनी में इन्वेस्ट कर रहे हैं या टीवीएस कंपनी में इन्वेस्ट करने की योजना बनाने वाली है तो आपको इस कंपनी के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए क्योंकि अगर आपको प्रॉफिट कमाना है तो कंपनी के बिजनेस से लेकर फाइनेंस के बारे में आपके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए।

शेयर मार्केट में एक नहीं बल्कि अगस्त के महीने में कई सारी कंपनियां लिस्ट हो चुकी है 2023 में मार्केट में कई सारी कंपनियों का आईपीओ आया और कुछ कंपनियों ने तो अच्छा रिटर्न दिया है लेकिन शॉर्ट टर्म में रिटर्न सभी कंपनियां देती है अगर आप long-term की दृष्टि से देखे तो कंपनी का एनालिसिस करना बहुत जरूरी है।

टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस भारत की जानी-मानी कंपनियों कंपनी इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी अपना बिजनेस चला रही है। इस कंपनी में कुछ पॉजिटिव प्वाइंट है तो कुछ लाएगी ड्यूप्वाइंट भी देखने के लिए मिल रहे हैं इसलिए इस कंपनी के शेयर में सोच समझकर निवेश करना पड़ेगा।

TVS Supply Chain Solutions Overview

Market CAPNA
P/ENA
P/BNA
IndustryNA
Debat To EqutiyNA
ROENA
EPSNA
DIVNA
Book ValueNA
Face ValueNA

कंपनी की स्थापना 2004 में हुई है और कंपनी सप्लाई का काम करती है टीवीएस कंपनी इसी की एक कंपनी है इस कंपनी की खास बात यह है कि यह कंपनी आईपीओ लाने से पहले प्रॉफिट में आ गई जबकि इससे पहले कंपनी नुकसान में चल रही थी यह भारत की बहुत बड़ी सप्लाई कंपनी है।टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस के कस्टमर लिस्ट में भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल है इस कंपनी का रेवेन्यू 30 परसेंट इंडिया से आता है और बाकी का रेवेन्यू विदेशों से आता है। टीवीएस सप्लाई चैन कंपनी अभी कर्ज में है कंपनी आईपीओ के पैसों से 565 करोड़ का कर्ज चुकाने वाली है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में TVS Supply Chain Solutions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi कैसे रहने वाले हैं।

TVS Supply Chain Solutions Share Price Target 2023 In Hindi

टीवीएस सप्लाई चैन कंपनी एक लॉस मेकिंग कंपनी है इस कंपनी को 2023 में थोड़ा बहुत फायदा हुआ था हालांकि टीवीएस सप्लाई चैन कंपनी के कस्टमर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। टीवीएस सप्लाई चैन कंपनी के बिजनेस मॉडल पर बात करें तो यह कंपनी सप्लाई का काम करती है कंपनी तरह-तरह के प्रोडक्ट सप्लाई करती है और यह कंपनी टीवीएस मोटर को भी कई सारे प्रोडक्ट सप्लाई करती है।

2023 के हिसाब से यह कंपनी नुकसान में चल रही है और कंपनी के पास एक बड़ी मात्रा में कर्जा है 2023 में TVS Supply Chain Solutions Share Price Target ₹187 से लेकर ₹200 के बीच में रहेगा।

TVS Supply Chain Solutions Share Price Target 2024 In Hindi

टीवीएस सप्लाई चैन कंपनी के शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए खरीदना फायदेमंद साबित नहीं हो सकता है क्योंकि कंपनी को अभी उसका बड़ा प्रॉफिट नहीं हो रहा है कंपनी का बिजनेस भी अच्छा चल रहा है और कंपनी के पास बड़े-बड़े कस्टमर हैं जैसे हीरोमोटोकॉर्प, अशोक लैंड, फॉर्च्यूनर आदि ।कंपनी के सब कुछ अच्छा चल रहा है लेकिन कंपनी को फायदा नहीं हो पा रहा है।

यह कंपनी केवल फाइनेंस दृष्टि से कमजोर कंपनी नजर आ रही है एक्सपर्ट का कहना है कि टीवीएस सप्लाई चैन सप्लाई में ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता नहीं रखती है लेकिन आने वाले 3 साल में यह कंपनी प्रॉफिट में आ सकती है कंपनी कोई नई कंपनी नहीं है यह कंपनी 2004 से काम कर रही है। 2024 मेंTVS Supply Chain Solutions Share Price Target ₹255 से लेकर ₹265 होगा।

TVS Supply Chain Solutions Share Price Target 2025 in Hindi

टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस अच्छी कंपनी मानी जाती है और आने वाले समय में यह कंपनी लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी साबित हो सकती है हालांकि यह कंपनी 2023 में नुकसान में चल रही थी लेकिन आईपीओ के आने से पहले कंपनी को प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के कस्टमर में भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियों का नाम शामिल है और इस कंपनी का 30% इंडिया से आता है और यह कंपनी 75 देशों में काम कर रही है इस कंपनी को विदेशों से 40 परसेंट का रेवेन्यू मिलता है।आने वाले समय में इस कंपनी को एक बड़ा प्रॉफिट मिल सकता है क्योंकि टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस कंपनी अपनी इंटरनेशनल बिजनेस पर फोकस कर रही है और बड़ी बड़ी कंपनी को टारगेट कर रही है।

मुझे इस कंपनी की सबसे अच्छी बातें यह लगी है कि यह कंपनी बिजनेस के मामले में बहुत अच्छी कंपनी है और long-term नहीं हो कंपनी प्रॉफिट में आ सकती है क्योंकि कंपनी अपने कर्ज को 2024 तक पूरा कर देगी। 2025 मेंTVS Supply Chain Solutions Share Price Target ₹360 से लेकर ₹450 के बीच में रहेगा।

TVS Supply Chain Solutions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi

TVS Supply Chain Solutions Share Price Target 2026 in Hindi

टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस आने वाले समय में प्रॉफिटेबल कंपनी मानी जा सकती है कंपनी 2004 से काम कर रही है और यह कंपनी टीवीएस कंपनी की एक कंपनी है भारत में टीवीएस कंपनी का अपना नाम है और यह कंपनी अलग-अलग सेक्टर में सर्विस देती है समय के साथ साथ कंपनी कर्ज मुक्त होने वाली है क्योंकि कंपनी आईपीओ की पैसों से अपने कर्ज को चुकाने वाली है।यह कंपनी पूरे भारत में सप्लाई का काम करती है जिससे कंपनी को फायदा भी मिलता है और आज के समय में बिजनेस में सप्लायर की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। 2026 में TVS Supply Chain Solutions Share Price Target ₹550 दूसरा टारगेट ₹590।

TVS Supply Chain Solutions Share Price Target 2030 in Hindi

यह कंपनी लॉन्ग टर्म के लिए इसलिए अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि कंपनी 2023 में 75 देशों के साथ बिजनेस कर रही है और कंपनी ज्यादा से ज्यादा विदेशों से रेवेन्यू एकत्रित करने का प्रयास कर रही है पर मोटर की हिस्सेदारी भी कंपनी के स्टॉक को मजबूत कर रही है।हालांकि कुछ एक्सपर्ट के द्वारा सलाह दी गई है कि इस कंपनी में long-term के लिए इंग्लिश करना थोड़ा बहुत हानिकारक साबित हो सकता है क्योंकि कंपनी का प्रॉफिट में आएगी इस बात की जानकारी नहीं है और सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी इतनी बड़ी कंपनी होने के बावजूद भी नुकसान में चल रही है। लेकिन यह कंपनी जल्द ही कर्ज मुक्त होने वाली है।

2030 में TVS Supply Chain Solutions Share Price Target से ₹1250 से लेकर से ₹1470 के बीच में रहने वाला है इस कंपनी में बड़े-बड़े निवेशकों ने इन्वेस्ट किया है इसलिए टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस कंपनी का शेयर आने वाले समय के लिए इतना खराब भी नहीं दिख रहा है।

TVS Supply Chain Solutions Share PriceTarget 1Target 2
2023₹187₹210
2024₹255₹265
2025₹360₹460
2026₹550₹590
2027₹660₹700
2028₹720₹798
2029₹856₹80
2030₹1250₹1470
2040₹1890₹220

TVS Supply Chain Solutions Share Mai Risk

टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस कंपनी के शेयर में अल्पकाल के लिए पूरी तरीके से Risk देखने के लिए मिल सकता है क्योंकि कंपनी नुकसान में चल रही है और इतनी बड़ी कंपनी होने के कारण कंपनी के पास बड़ी मात्रा में कर्जा है कंपनी आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल बिजनेस को बढ़ाने के स्थान पर अपने कर्ज को चुकाने में लगाने वाली है।कुछ एक्सपर्ट के द्वारा सलाह दी जा रही है कि टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस कंपनी 3 से लेकर 4 साल बाद साल में फायदे में आ जाएगी जिसके बाद टीवीएस सप्लाई चैन सॉल्यूशंस के शेयर में रिस्क बहुत कम हो जाएगा।

Last Word

मेरे हिसाब से टीवीएस सप्लाई चैन कंपनी में निवेश करना खतरे से खाली नहीं है सोचने वाली बात है कि यह कंपनी कितनी बड़ी कंपनी होने के कारण भी नुकसान में चल रही है लेकिन एक तरफ के आंकड़े देखना उचित नहीं होगा कंपनी इंडिया की ही नहीं बल्कि विदेशों की भरोसेमंद कंपनी है क्योंकि कंपनी आज से नहीं बल्कि कई सालों से काम कर रही है TVS Supply Chain Solutions Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 In Hindi को कंपनी की तिमाही रिपोर्ट के अनुसार बदला जा सकता है।

टीवीएस सप्लाई चेन क्या करती है?

टीवीएस सप्लाई चेन बड़ी बड़ी कंपनी को प्रोडेक्ट सप्लाई करती है।

टीवीएस सप्लाई चेन की स्थापना कब हुई?

2004 में इस कंपनी की स्थापना हुई है।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के पास कितना कर्ज है ?

इस कंपनी के पास 500 करोड़ रुपए का कर्ज है।

Leave a Comment