TTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

TTML Share Price Target 2023 Se lekar 2030 , TTML Share Mai Risk, TTML Share Buy And Sel , TTML Share Good Ya Bead के बारे में बात करने वाले हैं। क्योंकि बहुत सारे लोग टाटा ग्रुप की कंपनी में निवेश करना चाहते हैं।

टाटा ग्रुप की बहुत सारी कंपनी स्टॉक मार्केट में पहले से ही लिस्ट है। पिछले 6 महीने 2023 में कंपनी ने कितना रिटर्न दिया और कंपनी की मार्केट में कैसा परफॉर्म कर रही है के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले कंपनी के पिछले साल के शेयर प्राइस के आंकड़े देखना बहुत ही जरूरी है।

TTML Share Overview

टीटीएमएल कंपनी की स्थापना 1996 में हुई है इस कंपनी के संस्थापक टाटा सन्स, रतन नवल टाटा है यह कंपनी टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी है और इस कंपनी के पास वर्तमान समय में ग्राहकों की संख्या 18002661515 है। इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है टीटीएमएल कंपनी  टाटा इंडिकॉम के ब्रांड  के नाम से अपने प्रोडक्ट को मार्केट में सेल करती है। 6 जुलाई 2001 को यह कंपनी ₹7 में लिस्ट हुई थी और ऑल टाइम में कंपनी ने 908 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है लेकिन पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट जारी है। 6 महीनों के अंदर कंपनी के शेयर में ₹11 की गिरावट देखी गई है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में इस टीटीएमएल कंपनी स्टॉक मार्केट में कैसा रिजल्ट देती है।

टीटीएमएल कंपनी के शेयर में हिस्सेदारी

  • टीटीएमएल कंपनी के शेयर सबसे ज्यादा कंपनी के प्रमोटर के पास हैं। इनके पास से कंपनी के 74% से ज्यादा शेयर है।
  • जबकि रिटेल निवेशकों के पास कंपनी के 23% की हिस्सेदारी है।
  • Foreigen Institutions के पास 2 परसेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी है।
  • म्यूच्यूअल फंड में 0.5% की हिस्सेदारी है।

टीटीएमएल कंपनी की फाइनेंस कंडीशन

  • टीटीएमएल कंपनी को 2023 में सो 277 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
  • जबकि मार्च 2022 की फाइनेंस रिपोर्ट में टीटीएमएल कंपनी को 287 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
  • मार्च 2022 में टीटीएमएल कंपनी का टोटल रेवेन्यू 273 करोड़ रुपए था जबकि 2023 में 281 करोड रुपए का रेवेन्यू है।
  • 2030 में टीटीएमएल कंपनी की नेटवर्थ -19,055 करोड़ रुपए है।

TTML Share Price Target Tebal In Hindi

TTML Share Price Target 2023

हमने आपको नीचे टीटीएमएल कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट की लिस्ट दी है और टेबल में कंपनी की फाइनेंस रिपोर्ट तथा शेयर मार्केट की परिस्थितियों के अनुसार कभी भी परिवर्तन हो सकता है।

TTML Share PriceTarget 1Target 2
2023₹75₹78
2024₹82₹86
2025₹120₹145
2026₹160₹170
2027₹185₹190
2028₹202₹214
2030₹333₹350
2040₹650₹930

TTML Share Price Target 2023 in Hindi

टीटीएमएल कंपनी में निवेश करने से पहले कंपनी के फाइनेंस आंकड़ों में नजर मारना आवश्यक है। यह कंपनी लंबे समय से नुकसान में चल रही है 2022 से लेकर 2023 की फाइनेंस रिपोर्ट में कंपनी को 233 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है जिसके कारण 2023 में TTML Share Price में गिरावट देखी जा रही है। जुलाई 2023 में टीटीएमएल कंपनी का शेयर प्राइस ₹74 है। पिछले 6 महीने से लगातार टीटीएमएल कंपनी का स्टॉक नीचे गिरता जा रहा है। शुरुआत में कंपनी ने कुछ ऐसे फैसले लिए थे जिनके कारण कंपनी को फायदा और नुकसान दोनों ही हुआ। 2023 में टीटीएमएल कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 75 रुपए तक रहेगा।

TTML Share Price Target 2024 in Hindi

किसी भी कंपनी के कुछ फैसले कंपनी के शेयर में बहुत ही पूरी तरीके से असर छोड़ते हैं कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि टीटीएमएल कंपनी के द्वारा दिए गए निर्णय हानिकारक साबित हो रहे है 2023 में कंपनी ने रिटर्न नहीं दिया है इस कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी टेक्नोलॉजी सेक्टर के साथ-साथ अन्य सेक्टर में पार्टनरशिप में कार्य कर रही है। कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में अपना बिजनेस चला रही है जिसमें लगातार प्रतियोगिता पड़ रही है। यह कंपनी वैसे तो मुख्य रूप से टेलीकॉम सेक्टर पर ही फोकस कर रही है जिसका आने वाले समय में फायदा मिल सकता है 2024 में टीटीएमएल कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट ₹82 रख सकते हैं।

TTML Share Price Target 2025 in Hindi

टीटीएमएल कंपनी के प्रमोटर के पास सबसे ज्यादा शेयर है। 2023 के आंकड़े के अनुसार कंपनी के प्रमोटर के पास 74% शेयर थे। अनुमान लगा सकते हैं कि जब कंपनी के प्रमोटर के पास इतनी ज्यादा शेयर है तो उन्हें कंपनी के भविष्य के ऊपर विश्वास होगा। आने वाले समय में टीटीएमएल कंपनी अपने बिजनेस मैनेजमेंट को मजबूत करेगी वैसे तो प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारी टेलीकॉम कंपनियां हैं जो टीटीएमएल कंपनी से आगे हैं। लेकिन टीटीएमएल कंपनी टाटा ग्रुप की कंपनी होने के नाते ज्यादा भरोसेमंद मानी जाती है टाटा ग्रुप के एक नहीं बल्कि सभी शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट है। 2025 में टीटीएमएल कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट ₹120 रख सकते हैं।

TTML Share Price Target 2026 in Hindi

जैसे हम सभी जानते हैं भारत में टेलीकॉम सेक्टर बहुत तेजी से विकास कर रहा है और अब टेलीकॉम सेक्टर के प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा है। इस कंपनी का मुख्य बिजनेस महाराष्ट्र में चलता है और यह कंपनी इंटरनेट टेलीकॉम तथा टेलीविजन से संबंधित सेवाएं दे रही है जिसका आने वाले समय में कंपनी को दोगुना प्रॉफिट मिल सकता है। 2026 में टीटीएमएल कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट ₹160 रख सकते हैं।

TTML Share Price Target 2030 in Hindi

रिलायंस कंपनी 5G टेक्नोलॉजी में काम कर रही है उसी तरीके से टीटीएमएल कंपनी भी 5G टेक्नोलॉजी में अपने बिजनेस को मजबूत करने का प्रयास कर रही है क्योंकि आने वाले समय में 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेजी से होगा। अगर कंपनी इस बिजनेस में पीछे हो जाएगी तो कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान भी हो सकता है इसलिए पहले से ही कंपनी ने रणनीति बनाई है कि उन्हें 5G टेक्नोलॉजी में बिजनेस को मजबूत करना पड़ेगा। कंपनी लगातार अपने बिजनेस मैनेजमेंट को मजबूत करने के लिए नई स्कीम ला रही है वहीं दूसरी तरफ टेलीविजन सेक्टर में भी कई सारी नई टेक्नोलॉजी आ गई है और टीटीएमएल कंपनी टेलीविजन में भी नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। 2030 में टीटीएमएल कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 333 पार हो सकता है।

टीटीएमएल कंपनी के शेयर का भविष्य

TTML कंपनी के शेयर के भविष्य की बात करें तो आने वाले 5 सालों में 5G टेक्नोलॉजी को सबसे ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा और अगर यह कंपनी 5G टेक्नोलॉजी को तेजी से मार्केट में उतारती है या फिर कस्टमर संख्या खींचने में सफल रहती है तो आने वाले 5 साल में कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने के लिए मिलेगी।

TTML Share Mai Risk

TTML कंपनी के स्टॉक में थोड़ा बहुत रिस्क देखा जा रहा है क्योंकि टेलीकॉम कंपनी में कॉन्पिटिशन सबसे ज्यादा है और इस कंपनी को कंपटीशन रिलायंस कंपनी के द्वारा सबसे ज्यादा दिया जा रहा है, एयरटेल और Vi कंपनी भी इस कंपनी को लगातार मार्केट में कंपटीशन दे रही है और अगर कंपटीशन बढ़ता जाएगा तो कंपनी को मार्केट में मार्केटिंग करने के लिए पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा। वैसे तो इस कंपनी के पास अच्छी मात्रा में कस्टमर संख्या है लेकिन कंपनी के शेयर में इतनी तेज नहीं देखी गई है।

TTML Share Price FAQ

टीटीएमएल कंपनी की स्थापना कब हुई?

TTML कंपनी की स्थापना 1996 में हुई है।

TTML मुख्यालय कहां है?

इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है।

टीटीएमएल कंपनी प्रॉफिट में है या नहीं

यह कंपनी पिछले 1 साल से नुकसान में चल रही है कंपनी का प्रॉफिट लगातार गिरता जा रहा है।

क्या टीटीएमएल कंपनी लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी है?

टीटीएमएल कंपनी का शेयर लॉन्ग टर्म के लिए फायदेमंद और नुकसानदायक दोनों साबित हो सकता है क्योंकि कंपनी का बिजनेस अच्छा है लेकिन कंपटीशन को मध्य नजर रखते हुए कंपनी को कभी भी नुकसान और फायदा हो सकता है।

Last Word

शेयर प्राइस टारगेट के अंदर आज की पोस्ट मेंTTML Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में जितनी भी जानकारी दी गई है वह सभी टीटीएमएल कंपनी की फाइनेंस रिपोर्ट और कंपनी के टेलीकॉम बिजनेस को नजर रखते हुए दी गई है। क्योंकि किसी भी कंपनी के शेयर की ग्रोथकंपनी के बिजनेस पर ही निर्भर करती है।

Leave a Comment