Taylormade Renewables Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 : मल्टीबैगर शेयर

आज ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने बहुत ही कम समय में एक जबरदस्त रिटर्न दिया हुआ है अगर आपने भी Taylormade Renewables कंपनी के शेयर को खरीदने की योजना बना ली है तो आपको इस कंपनी के बारे में सब कुछ जानना चाहिए यह कैसी कंपनी है जिसने बहुत ही कम समय में और बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है।

Taylormade Renewables की बात करूं इस कंपनी का शेयर अभी तक 1711 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है और लगातार इस कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए रिटेल निवेशक भी उत्साहित हो रहे हैं क्योंकि कंपनी के पास बड़े-बड़े आर्डर हैं हालांकि इस कंपनी के प्रॉफिट में उतार चढ़ाव आ रहे हैं कभी कंपनी का प्रॉफिट माइनस में जा रहा है तो कभी प्लस में आ रहा है। लेकिन इस कंपनी में बहुत अच्छी बातें हैं जो कंपनी के शेयर को मजबूत बना रही है।

आज इस पोस्ट के माध्यम से Taylormade Renewables Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi के बारे में आपको एक नई अपडेट मिलने वाली है यह अपडेट केवल कंपनी की फाइनेंस ओर बिजनेस मॉडल के आधार पर रहने वाली है।

Taylormade Renewables Share Overview

Taylormade Renewables कंपनी की स्थापना हाल में हुई है यह कंपनी 2010 में स्थापित की गई है और कंपनी रिन्यूएबल ऊर्जा का निर्माण करती है कंपनी का मार्केट साइज 686 करोड है और यह कंपनी BSE Mai 2018 में मात्र ₹32 में लिस्ट हुए।

2018 के बाद इस कंपनी ने निवेशक को रिटर्न दिया है लेकिन कंपनी ने 2023 में रिटर्न देना शुरू किया है। इस कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 है कंपनी का Debat To Equtiy 0.16 है 2021 में कंपनी के प्रॉफिट में माइनस चल रहा था लेकिन 2022 की बात से कंपनी प्रॉफिट में चल रही है।

Market Cap₹686 CR
P/ E Ratio (TTM)325.55
P/B Ratio 31.7
Industry P/E27.84
Debat To Equtiy0.16%
ROE10.15%
EPS2.00
DIVNA
Book Value20.99
Face Value10

Taylormade Renewables Share Price Target 2023

Taylormade Renewables कंपनी के शेयर में 2023 में रॉकेट वाली स्पीड सच में देखने के लिए मिल गई है दिसंबर 2022 के बाद से जो स्पीड देखने के लिए मिली है उसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कंपनी ने अपनी तिमाही के आंकड़े प्रस्तुत किए थे जिसका असर Taylormade Renewables Share पर देखने के लिए मिला 6 महीने पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत ₹100 थी और आज इसी कंपनी के शेयर कीमत ₹600 पार हो गई है और इसके बहुत सारे कारण है क्योंकि कंपनी को कई सारे नए नए प्रोजेक्ट मिले हैं।

2023 में Taylormade Renewables Share Price Target ₹655 से लेकर ₹670 के बीच में रहेगा क्योंकि कंपनी ने अभी जून और दिसंबर 2023 की तिमाही रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी है जिसका असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ेगा। Taylormade Renewables कंपनी 2023 में उम्मीद से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है इसलिए निवेशक को अपना प्रॉफिट उठा लेना चाहिए।

Taylormade Renewables Share Price Target 2024

इस कंपनी की सबसे बड़ी खास बात यह है कि कंपनी की स्थापना 2010 में हुई या कंपनी 2008 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है और कंपनी ने इतने कम समय में 1711 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है जो बड़ी-बड़ी कंपनियां नहीं कर पाई वह Taylormade Renewables कंपनी ने करके दिखा दिया हालांकि यह स्मॉल कैप कंपनी है इसका प्रॉफिट भी 2 करोड रुपए के आसपास है।

2023 में इस कंपनी ने जिस स्पीड से रिटर्न दिया है उस स्पीड से तो टाटा ग्रुप की कंपनी ने भी रिटर्न नहीं दिया है। कंपनी की सेल लगातार बढ़ती जा रही है और कंपनी को कई सारे प्रोजेक्ट मिले हुए हैं समय ऐसा भी था जब कंपनी नुकसान में चल रही थी फिर भी कंपनी का शेयर प्राइस ऑफ़ पर जा रहा था और इसकी खास वजह है कि कंपनी के प्रमोटर कंपनी के शेयर को मजबूत कर रहे है। Taylormade Renewables कंपनी के शेयर में 63% हिस्सेदारी तो कंपनी के प्रमोटर की है और रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 36% इस कंपनी में किसी भी विदेशी निवेशक ने इन्वेस्ट नहीं किया है फिर भी Taylormade Renewables कंपनी के शेयर ने कमाल कर दिया है।

2024 में Taylormade Renewables Share Price Target ₹720 से लेकर ₹770 से ऊपर रहेगा। क्योंकि इस समय कंपनी की कई सारे आर्डर कंपलीट होने वाले हैं।

Taylormade Renewables Share Price Target 2025

TRL-RAIN , TRL-RAIN ULTRA, Solar Waste Water Evaporation, TRL-Zeo Membrane ,
Technology (CST) Parabolas, Solar Thermic Fluid Cooking System, Cook Stoves, TRL- Distilled Water Plants आदि का उत्पादन करती है जिससे कंपनी को आने वाले समय में एक बड़ा प्रॉफिट मिल सकता है क्योंकि पर्यावरण आज के समय में बहुत बड़ी समस्या है इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए यह कंपनी अपने बिजनेस को चला रही है।

आने वाले समय में मार्केट में Cook Stoves की डिमांड भी बढ़ने वाली है जिससे कंपनी को एक बड़ा लाभ मिल सकता है और अगर कंपनी के प्रोडक्ट की सेल मार्केट में बढ़ गई तब तो और कमाल हो सकता है जिस तरीके से हो कंपनी अपना बिजनेस चला रही है उसे देखकर लगता है कि कंपनी को आने वाले समय में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। 2025 में Taylormade Renewables Share Price Target ₹865 से लेकर ₹985 से ऊपर रहेगा।

Taylormade Renewables Share Price Target 2026

कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक बिजनेस को पूरे रूप से सोलर पावर पर ही निर्भर किया है और आने वाले समय में सोलर पावर एक ऐसी पावर बन जाएगी जिसका इस्तेमाल बहुत लोग करने लगेंगे क्योंकि इसमें खर्चा बहुत कम आता है और इस कंपनी के प्रोडक्ट बहुत अच्छे हैं इस कंपनी के कस्टमर की लिस्ट की बात करूं तो कंपनी के पास बड़े-बड़े कस्टमर हैं शुगर कंपनी से लेकर ओएनजीसी, महिंद्रा तथा केमिकल और इसरो और केमिकल कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं।

इतनी बड़ी कस्टमर संख्या होने के कारण आने वाले समय में Taylormade Renewables कंपनी के प्रॉफिट और कंपनी के राजस्व में एक नई उड़ान देखने के लिए मिलेगी सरकारी कंपनियां भी इसकी कस्टमर है जिससे लोगों का भरोसा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। 2026 में Taylormade Renewables Share Price Target 1235 रुपए से लेकर 1655 रुपए से भी जा सकता है।

Taylormade Renewables Share Price Target 2030

सोलर कुकिंग सिस्टम की डिमांड इंडिया के अलावा विदेशों में भी तेजी से बढ़ती जा रही है क्योंकि इंडिया में बहुत सारी ऐसी जगह है जहां पर ऊर्जा बहुत ज्यादा रहती है और यहां पर अधिकतर लोग सोलर कुकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना ही है 2030 में सोलर कुकिंग सिस्टम की डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है और इसके साथ साथ Solar Waste Water Evaporation की भी डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ेगी और कंपनी को इन सभी प्रोडक्ट के सरकार के द्वारा बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं।

2030 में Taylormade Renewables Share Price Target ₹2200 से लेकर 3630 रुपए से ऊपर रहेगा इस कंपनी का शेयर ना जाने कब गति पकड़ ले क्योंकि कंपनी के प्रोडक्ट को देख कर लग रहा है कि कंपनी आने वाले समय में इन प्रोडक्ट को मार्केट में बहुत तेजी से बेचने वाली है बड़ी-बड़ी कंपनियों और इंडियन गवर्नमेंट भी सोलर ऊर्जा के मामले में जागरूक हो चुकी है।

Taylormade Renewables Share PriceTarget 1Target 2
2023₹655₹670
2024₹720₹770
2025₹865₹895
2026₹1235₹1655
2027₹1708₹1805
2028₹,1906₹1965
2029₹2025₹2160
2030₹2200₹3600
2040₹4060₹5085

Taylormade Renewables Share Mai Risk

Taylormade Renewables कंपनी के शेयर में शॉर्ट टर्म के लिए किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं देखा जा रहा है क्योंकि पिछले 6 महीने और 1 साल में कंपनी ने पकड़ा रिटर्न दिया है कंपनी का शेयर ₹30 से सीधा ₹600 में पहुंच गया है लेकिन अगर लॉन्ग टर्म की बात करें तो लॉन्ग टर्म में हल्का-फुल्का रिस्क आ सकता है इसलिए निवेशक को long-term में थोड़ा बहुत सोच समझकर कंपनी के शेयर को सेल ओर बाय करना होगा।

Last Word

शेयर मार्केट में बहुत कम ऐसी स्मॉल कैप वाली कंपनी है जो इतना तक द रिटर्न देने में सफल हुई है इस कंपनी का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कंपनी को रिटर्न देने में भी अब मजबूर कर चुका है क्योंकि दिन-प्रतिदिन कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ और कंपनी की सेल बढ़ती जा रही हैं हालांकि यह कंपनी बहुत ही कम प्रॉफिट में है लेकिन कंपनी के शेयर में एक बड़ी ग्रोथ है Taylormade Renewables Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 in Hindi अच्छी लगी तो शेयर करें।

Leave a Comment