EKI Energy Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 होल्ड करें या सेल

आज इस पोस्ट में आपको EKI Energy Share Price Target, EKI Energy Share overview , EKI Energy Share Mai रिस्क क्या है, क्या ईकी एनर्जी लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी है के बारे में कुछ जानकारी दी जाएगी।

अगर आपने भी इस कंपनी में इन्वेस्ट किया है तो लंबे समय से आप अपने प्रॉफिट के इंतजार में होंगे इसलिए आप इस कंपनी के टारगेट प्राइस को भी जानना चाहते होंगे इस कंपनी ने शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटर्न दिया था लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी अच्छा रिटर्न नहीं दे पाई है। आज इस कंपनी के फाइनेंस आंकड़ों के आधार पर कंपनी के टारगेट प्राइस को निर्धारित करने की कोशिश करेंगे। क्योंकि एक्सपर्ट के द्वारा भी कंपनी के आधार पर ही किसी कंपनी का टारगेट प्राइस बताया जाता है।

EKI Energy Share Price Overview

इस कंपनी की स्थापना 2008 में हुई है और कंपनी का मुख्यालय इंडिया में स्थित है। यह कंपनी एक इंटरनेशनल कंपनी है। कंपनी एनर्जी सेक्टर में कार्य कर रही है। 9 अप्रैल 2021 को कंपनी ₹40 में स्टॉक मार्केट में शामिल हुई थी। शुरुआती समय में इस कंपनी ने अपने निवेश को बहुत खुश किया। लेकिन कुछ साल के बाद आधे से ज्यादा निवेशक घाटे में चल रहे हैं। इस कंपनी का स्टॉक रॉकेट की स्पीड में इतनी तेजी से बड़ा इसने ₹3000 का आंकड़ा 6 महीनों में ही पार कर लिया। जितनी स्पीड में यह स्टॉक जितनी तेजी से बड़ा था उतनी तेजी से वापस नीचे गिर गया। इसलिए इन्वेस्टर EKI Energy Share Price Target के बारे में जानना चाहते हैं।

Eki Energy Shareholding Pattern की जानकारी

इस कंपनी में अलग-अलग लोगों की हिस्सेदारी है

  • Eki Energy एक कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी
  • प्रमोटर की है इनकी हिस्सेदारी का प्रतिशत 73.42% है।
  • जबकि इस कंपनी में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 26% से ज्यादा की है।
  • Foreign Institutions की हिस्सेदारी 0.23% है।

Share holding Pattern 2023 Tebal

Promoters73.42%
Retail And Other26.35%
Forsign Institutions0.23%
Other Domestic Institutions4.34%

EKI Energy कंपनी की Financials कंडीशन

  • मार्च 2022 की रिपोर्ट में इस कंपनी का टोटल रेवेन्यू 688 करोड रुपए था दिसंबर 2022 की क्वार्टर रिपोर्ट में इस कंपनी का टोटल रेवेन्यू 414 करोड़ रुपए था
  • कंपनी को मार्च 2022 में ₹161 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था जबकि दिसंबर 2022 में 39 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है।
  • इस कंपनी का Networth मार्च 2022 में 409 करोड रुपए था और दिसंबर 2022 की क्वार्टर रिपोर्ट में 619 करोड़ रुपए था।
  • Eki Energy कंपनी की Financials डिटेल में लगातार कई सारे उतार-चढ़ाव देखे जा रहे हैं। जिसके कारण Eki Energy Share Price गिर रहा है।
YearRevenueProfitNet Worth
मार्च 2022475 करोड़ रुपए105 करोड़ रुपए409 करोड़ रुपए
जून 2022510 करोड़ रुपए108 करोड़ रुपए619 करोड़ रुपए
सितम्बर 2022460 करोड़ रुपए102 करोड़ रुपएडाटा उपलब्ध नहीं है
December 2022414 करोड़ रुपए39.0 करोड़ रुपएडाटा उपलब्ध नहीं है

EKI Energy Share Price Target 2023

कंपनी 2021 में स्टॉक मार्केट में बहुत ही कम रुपए में शामिल हुई थी। 2021 में कंपनी का स्टॉक प्राइस ₹40 था और 2021 में कंपनी ने 3100 रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। फरवरी 2023 से कंपनी के स्टॉक में बहुत तेजी से गिरावट देखने के लिए मिली है। कंपनी का स्टॉक ₹400 में आ गया है। अब निवेशक परेशान हो चुके हैं कि इस कंपनी का स्टॉक आने वाले समय में बढ़ सकता है या नहीं। क्योंकि यह कंपनी इंटरनेशनल कंपनी है इसके पास बड़ी मात्रा में इंटरनेशनल कस्टमर तथा वर्तमान समय में 1000 से ज्यादा कर सकते हैं। 5 दिनों में इसी कंपनी के स्टॉक में ₹36 से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। 2023 में EKI Energy Share Price Target ₹460 रख सकते हैं।

EKI Energy Share Price Target 2024

इस कंपनी के पास वर्तमान समय में 1000 से ज्यादा के प्रोजेक्ट है और हैप्पी क्लाइंट की संख्या 215 से ज्यादा है। यह कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में अपना बिजनेस कर रही है। कंपनी ग्लोबल वार्मिंग के साथ-साथ अपना बिजनेस कर रही है। 2022 की फाइनेंस रिपोर्ट के आधार पर इस कंपनी का टोटल रेवेन्यू 406.57 करोड़ रुपए था और कंपनी का नेट प्रॉफिट 38.09 करोड़ रुपए है। अब देखना होगा कि 2023 में कंपनी अपनी फाइनेंस रिपोर्ट किस तरीके से प्रस्तुत करती है अगर प्रॉफिट होता है तो कंपनी का स्टॉक प्राइस वापस बढ़ सकता है। 2024 में EKI Energy Share Price Target ₹490 जाएगा।

Eki Energy Share PriceTarget 1Target 2
2023₹455₹486
2024₹508₹556
2025₹590₹645
2026₹709₹765
2027₹855₹966
2030₹1060₹1120
2040₹1906₹2506
2050₹6086₹7090
Eki Energy Share Price Target

EKI Energy Share Price Target 2025

अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए इस कंपनी में अपना पैसा लगा सकते हैं तो आपको 2023 की तरह रिस्क उठाना पड़ सकता है। क्योंकि इस कंपनी का स्टॉक 2023 से गिरना शुरू हुआ है। अगर भविष्य में कोई कंपनी बड़ा प्रोजेक्ट लेती है या फिर इसकी इंटरनेशनल क्लाइंट की संख्या में बढ़ोतरी होती है और कंपनी अपने प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करती है तो 2025 में कंपनी का स्टॉक प्राइस बढ़ सकता है। सन 2025 में EKI Energy Share Price Target ₹600 का आंकड़ा पार करेगा।

किसी भी कंपनी के स्टॉक में कंपनी की बिज़नस रणनीति और कंपनी की इन्वेस्ट से कभी भी उछाला सकता है। आने वाले समय में सोलर ऊर्जा की डिमांड इंटरनेशनल मार्केट में तेजी से बढ़ने वाली है। जिसके कारण इस कंपनी के प्रॉफिट में बढ़ोतरी की सबसे ज्यादा संभावना जताई गई है। भारत में सभी क्षेत्र को सोलर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है रेलवे से लेकर कृषि क्षेत्र को भी सोलर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है।

EKI Energy Share Price Target 2026

यह कंपनी स्टॉक मार्केट में 3 साल पहले ही लिस्ट हुई है और कंपनी ने शॉर्ट टर्म ने जबरदस्त रिटर्न दिया है लेकिन निवेशक लॉन्ग टर्म में भी इस प्रॉफिट कमाना चाहते हैं। इंटरनेशनल कंपनी होने के नाते अभी तक कंपनी ने जबरदस्त रिटर्न नहीं दिया है। हालांकि कंपनी बहुत कम मूल्य में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है। लेकिन जितने भी लोगों ने 2022 में निवेश किया होगा इन सभी को 2023 में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। 2026 में Eki Energy कंपनी की फाइनेंस रिपोर्ट अगर मजबूत रहेगी तो उसका स्टॉक प्राइस भी मजबूत रह सकता है। 2026 मेंE Energy Share Price Target ₹800 तक रहेगा।

EKI Energy Share Price Target 2030 in Hindi

2030 तक एनर्जी कंपनी में निवेश करना सुरक्षित माना जा रहा है लेकिन 2030 में ही एनर्जी सेक्टर में सबसे ज्यादा कॉन्पिटिशन होने वाला है। कंपनियों को अपनी मार्केटिंग में अपने प्रॉफिट का आधा हिस्सा लगाना पड़ सकता है। यह कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में अपनी सर्विस दी रही है और इंटरनेशनल मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो इस कंपनी को टक्कर दे रही है। 2023 में इस कंपनी का प्रॉफिट का खास नहीं देखा गया है। अगस्त 2030 तक कंपनी को इंटरनेशनल प्रोडक्ट लेने में सफल होती है प्रॉफिट फॉर 2 गुना बढ़ आएगी तो स्टॉक में वापस बढ़ोतरी के चांस हैं। कुछ लोगों का मानना है कि क्या 2022 में जिस स्पीड से इस कंपनी का स्टॉक बढ़ेगा क्या भविष्य में भी उसी स्पीड से बढ़ेगा।

लेकिन कंपनी जिस क्षेत्र में अपना बिजनेस कर रही है उसमें जबरदस्त भूत भी देखी जा रही है। इसलिए आने वाले समय में EKI Energy Share Price Target जबरदस्त रह सकता है। 2030 में इस कंपनी का टारगेट प्राइस ₹3000 का आंकड़ा पार करेगा।

EKI Energy Share Mai Risk Kya Hai

इस कंपनी के शेयर सबसे ज्यादा short-term में ना जा रहा है जोखिम देखा जा रहा है। 2023 में सबसे ज्यादा गिरावट देखने के लिए मिली है। अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा बहुत Risk उठाना पड़ सकता है। क्योंकि कंपनी के बिजनेस में लगातार कॉन्पिटिशन बढ़ रहा है।

एकी एनर्जी कंपनी का शेयर भविष्य के लिए अच्छा है या नहीं

सोलर ऊर्जा की डिमांड को मध्य नजर रखते हुए इस कंपनी के भविष्य की बात करूं तो भविष्य के लिए यह स्टॉक अच्छा भी साबित हो सकता है लेकिन मार्केट स्थितियां अच्छी नहीं रही और कंपटीशन में उतरने के लिए मार्केटिंग में पैसा खर्चा करना पड़ा तो यही स्टॉक बुरा भी साबित बन सकता है।

क्या ईकी एनर्जी लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी है?

लॉन्ग टर्म के लिए ईकी एनर्जी कंपनी का शेयर ठीक रह सअगर आप इकी एनर्जी में long-term के लिए इन्वेस्ट करेंगे तो आपको प्रॉफिट मिलेगा या नहीं इस बारे में कुछ कह नहीं सकते वैसे तो इस कंपनी ने शॉर्ट टर्म में बेहतरीन प्रॉफिट दिया है लेकिन रिस्क हमेशा बना रहेगा।

ईकी एनर्जी कंपनी का शेयर क्यों घट गया है?

Eki Energy कंपनी के शेयर प्राइस में गिरावट के बहुत सारे कारण माने जा रहे हैं सबसे बड़ा कारण तो यही है कि कंपनी की फाइनेंस रिपोर्ट मजबूत नहीं है और कंपनी के बिजनेस में कंपटीशन लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है।

Eki Energy कंपनी कर्ज मुक्त है या नहीं

इस कंपनी के पास करोड़ों रुपए का कर्जा है।

Last Word

हमने इस कंपनी की फाइनेंस रिपोर्ट और कंपनी के शेयर की हिस्सेदारी के आधार पर Eki Energy Share Price Target 2023 से लेकर 2030 के बारे में जितनी भी जानकारी दी है वह केवल एजुकेशन के हिसाब से दी गई है हमारा किसी भी प्रकार का उद्देश्य नहीं है कि आप इस कंपनी में अपना पैसा लगाएं। हम अपनी इस वेबसाइट पर केवल एजुकेशन के उद्देश्य से ही जानकारी देते हैं। हमारी वेबसाइट किसी भी व्यक्ति को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं देती है।

Leave a Comment