पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी अगस्त के महीने में अपना आईपीओ लाई थी और 30 अगस्त 2023 को यह कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के लिए जा रही है कंपनी के आईपीओ को बहुत ज्यादा सब्सक्राइब किया गया है और यह छोटी कंपनी है इस कंपनी का मार्केट साइज भी स्मॉलकैप का है बहुत सारी ट्रेडर ने इस कंपनी में निवेश किया है। अनिल सिंघवी जी ने इस कंपनी के बारे में बहुत कुछ बताया है। यदि आपने भी इस कंपनी के आईपीओ में अपना पैसा लगाया है तो आपको इस कंपनी के Pyramid Technoplast Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में भी जानना चाहिए।
एक्सपर्ट ने कहा है कि इस कंपनी में निवेश करना पूरा जोखिम भरा है शेयर मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार क्या तू इस कंपनी का शेयर प्राइस नीचे गिरेगा या तो ऊपर जाएगा और अभी इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है कि यह स्टॉक किस तरीके से मार्केट में परफॉर्म करने वाला है।
हालांकि इस कंपनी में प्रमोटर ट्रैक रिकॉर्ड रिपोर्ट बहुत अच्छे देखे जा रहे हैं लेकिन कंपनी का बिजनेस का खास देखने के लिए नहीं मिल रहा है और इस कंपनी में बहुत सारी नेगेटिवस चीजें भी जिनके बारे में हम आपको नीचे अच्छे से बताएंगे। शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं और अपने पैसे को एक अच्छी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको कंपनी का एनालिसिस करना बहुत जरूरी है।
आज इस पोस्ट में आपको Pyramid Technoplast Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है यह जानकारी इस कंपनी के बिजनेस तथा फाइनेंस तथा एक्सपर्ट की राय के आधार पर बताई जाएगी।
Pyramid Technoplast Share Price Overview
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड की स्थापना 1997 में हुई है और कंपनी ड्रम निर्माण करने का काम करती है कंपनी बड़ी-बड़ी कंपनियों को स्टोरेज के लिए ड्रम की सप्लाई करती है इस कंपनी का आईपीओ बहुत छोटा है और यह एक छोटे साइज की कंपनी है हालांकि इस कंपनी के आईपीओ को बहुत ज्यादा सब्सक्राइब क्या हुआ है।
एक्सपर्ट ने कहा कि इस कंपनी से निवेशक को दूर रहना चाहिए जबकि ट्रेडर्स कंपनी में अपने रिस्क को मध्य नजर रखते हुए निवेश कर सकते हैं शेयर मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा कहा गया है कि पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी के शेयर में रिस्क है। हालांकि यह कंपनी फायदे में चल रही है लेकिन यह छोटी साइज की कंपनी है जिसमें हमेशा रिस्क बना रहेगा इसलिए शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म दोनों समय के लिए आपको अपना रिस्क ध्यान में रखना होगा चलिए बात करते हैं कि 2023 से लेकर 2030 तक पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट कैसे रहेंगे।
Pyramid Technoplast Share Price Target 2023
कंपनी ने आईपीओ में अपनी प्राइस बैंड ₹151 से लेकर ₹166 रखी है। जुलाई और अगस्त के महीने में जितने भी कंपनी के आईपीओ आए हैं सभी अपनी प्राइस बैंड से ऊपर लिस्ट हुए हैं। टीवीएस सप्लाई चैन से लेकर फूड कंपनी के शेयर अपने प्राइस बैंड से ज्यादा मूल्य में लिस्ट हुए। इस कंपनी की बात करूं तो यह छोटे साइज की कंपनी है और प्रमोटर इस कंपनी में सबसे महत्वपूर्ण है लेकिन इस कंपनी में किसी भी बड़े निवेशक ने इन्वेस्ट नहीं किया है।
एक्सपर्ट का मानना है कि यह कंपनी केवल ट्रेडर के लिए अच्छी कंपनी है और इन्वेस्टर को इस कंपनी से दूर रहना चाहिए बिजनेस गुरु अनिल संघवी जी ने यह भी कहा कि यह कंपनी कम मूल्य में और ज्यादा मूल्य में भी लिस्ट हो सकती है और इस कंपनी का स्टॉक बहुत ज्यादा गिर भी सकता है और बहुत ज्यादा बढ़ भी सकता है। कंपनी ड्रम निर्माण बनाने का काम करती है और कंपनी भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियों को ड्रम की सप्लाई करती है। 2023 में Pyramid Technoplast Share Price Target ₹155 रख सकते हैं हालांकि लिस्ट होने के बाद थोड़ा बहुत गिरावट देखने के लिए मिल सकती है।
Pyramid Technoplast Share Price Target 2024
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी तरह-तरह के पैकिंग प्रोडक्ट भी देती है और यह कंपनी अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट के भंडार को सुरक्षित करने का भी काम करती है कंपनी शैंपू तथा लिक्विड से संबंधित प्रोडक्ट वाली कंपनियों को ड्रम सप्लाई करती है लेकिन यहां एक छोटे साइज की कंपनी है और जिसमें इन्वेस्टर के लिए बहुत ज्यादा रिस्क देखा जा रहा है शॉर्ट टर्म में भी रिस्क है और long-term में भी। लेकिन ट्रेडर्स कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते है लेकिन उनको भी है जिसको उठाना पड़ेगा। 2022 के फाइनेंस आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी को ₹320000000 का प्रॉफिट हुआ है।
इस कंपनी के कस्टमर लिस्ट में बात करूं तो पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी बड़ी-बड़ी कंपनियों को प्रोडक्ट भंडारण के लिए सर्विस देती है इसमें एशियन पेंट से लेकर पतंजलि तथा अडानी विल्मर, jsw जैसी कंपनियां इस कंपनी के कस्टमर है यह कंपनी इन कंपनियों को बड़े-बड़े कंटेनर और प्लास्टिक प्रोडक्ट के लिए पैकिंग की सर्विस देती है। 2024 में Pyramid Technoplast Share Price Target ₹175 रहेगा।
Pyramid Technoplast Share Price Target 2025
यह कंपनी वैसे तो प्रॉफिट में है लेकिन आने वाले समय में थोड़ा बहुत कमाल भी कर सकती है क्योंकि कंपनी बड़ी-बड़ी कंपनियों को पैकिंग सर्विस दे रही है
आने वाले समय में अगर इस कंपनी की रिश्ते में और बड़ी कंपनियों का नाम शामिल होता है तो कंपनी में बहुत अच्छे ग्रोथ देखने के लिए मिलेगी छोटी कंपनी कभी भी कमाल दिखा सकती है क्योंकि छोटी कंपनी के शेयर आज के समय में मल्टीबैगर रिटर्न दे रही है पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी पतंजलि और अडानी जैसी कंपनी को अपनी सर्विस दे रही है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी में मार्केटिंग बहुत अच्छी है 2025 में Pyramid Technoplast Share Price Target ₹180 से ₹190 होगा।
Pyramid Technoplast Share Price Target 2026
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी के भविष्य में रिस्क नहीं है क्योंकि केंटर और पैकिंग के काम के लिए कंपनी हमेशा दूसरी कंपनियों को हायर करती है और अगर 2026 तक कंपनी को कोई बड़ा ऑर्डर मिलता है तो इस कंपनी के शेयर में बहुत ज्यादा वृद्धि देखी जा सकती है और इस बात को एक्सपर्ट ने भी कहा है छोटी कंपनी है लेकिन यह कंपनी प्रॉफिट में है। 2026 में Pyramid Technoplast Share Price Target ₹195 से लेकर ₹230 रहेगा
Pyramid Technoplast Share Price Target 2030
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी में अगर आप शॉर्ट टर्म लोंग टर्म दोनों के लिए इन्वेस्ट करने की योजना बना रहे हैं और आप 2030 तक इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दो अगर भविष्य में कंपनी को कोई बड़ी कंपनी के द्वारा आर्डर प्राप्त होता है और इसकी कस्टमर संख्या में बढ़ोतरी के लिए मिलती है तो कंपनी अपने प्रॉफिट को बनाने में कामयाब होती है तो ही इस कंपनी के शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करके रखना उचित होगा।
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी की कस्टमर लिस्ट बहुत अच्छी है और कंपनी सभी प्रकार की पैकिंग के लिए सर्विस देती है और 2023 तक इस कंपनी को बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं। 2030 में Pyramid Technoplast Share Price Target 360 रुपए से लेकर ₹368 रहेगा।
Pyramid Technoplast Share Price | Target 1 | Target 2 |
2023 | ₹155 | ₹157 |
2024 | ₹165 | ₹175 |
2025 | ₹180 | ₹190 |
2026 | ₹195 | ₹230 |
2027 | ₹240 | ₹250 |
2028 | ₹270 | ₹280 |
2029 | ₹321 | ₹335 |
2030 | ₹360 | ₹378 |
2040 | ₹650 | ₹798 |
Pyramid Technoplast Share Mai Risk
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी में शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म दोनों समय के लिए रिस्क बना रहेगा एक्सपर्ट ने कहा है कि अगर ट्रेडर्स कंपनी के स्टॉक को लंबे समय के लिए भी खरीदते हैं तो इन्हें हमेशा रिस्क उठाना ही पड़ेगा क्योंकि कंपनी छोटी बनी है और छोटी कंपनी में कभी भी कुछ भी हो सकता है।
Last Word
Pyramid Technoplast Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक ज्यादा ऊपर नहीं जाएंगे। अगर इस कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट पर भी जाते हैं तो उन्हें कभी ना कभी गिरावट देखने के लिए जरूर मिलेगी आप इस कंपनी में जोखिम को साथ में रखकर इन्वेस्ट कर सकते हैं थोड़ा बहुत प्रॉफिट भी होगा लेकिन आपको उसमें भी जोखिम उठाना पड़ेगा।