सस्ता शेयर है खरीदे या नहीं : Vinny Overseas Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Vinny Overseas Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 : शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का चस्का बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है अमेरिका यूरोप के अलावा भारत में अभी अब अधिकतर लोग स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना पसंद कर रहे हैं क्योंकि लोग सेविंग के रूप में स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं।

जैसा कि हम सभी जानते हैं स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना एक जोखिम भरा काम रहता है लेकिन भारत में अधिकतर जोखिम उठाकर इन्वेस्ट कर रहे हैं हालांकि सेबी ने भी इसके बारे में कई नियम बनाए हैं लेकिन लोग सेबी की नियम को मध्य नजर रखते हुए स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर रहे हैं क्योंकि अब लोगों को स्टॉक मार्केट के बारे में सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है।

एक समय ऐसा था जब भारत के लोग स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट नहीं करते थे फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट करना ज्यादा फायदेमंद और सुरक्षित मानते थे लेकिन समय के साथ-साथ इतना बदलाव हुआ है कि लोगों का कुछ स्टॉक मार्केट की ओर आकर्षित हो गई हैं और इनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जो सस्ते शेयर को खरीदना पसंद कर रहे हैं और इन्हें पूरा पूरा रिस्क देखा जा रहा है लेकिन लोग अपने रिस्क के आधार पर खरीदारी करी जा रही है।

विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर की मार्केट में डिमांड बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है और लगातार इस कंपनी में अप्पर सर्किट सर्किट देखने के लिए मिल रहा है लेकिन अधिकतर लोग long-term के लिए इस कंपनी के शेयर की खरीदारी करना चाह रहे हैं क्योंकि लोगों को पता है कि long-term में थोड़ा बहुत फायदा हो सकता है।

विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर को खुद से खरीद रही है इन्हें कोई खरीदने की सलाह नहीं दे रहा है और ना ही हमारी वेबसाइट इस कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दे रही है लोग जानना चाहते हैं कि Vinny Overseas Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के आंकड़े कैसे रह सकते हैं और इन्हीं आंकड़ों के बारे में आपको नीचे बताया जाएगा।

विन्नी ओवरसीज कंपनी के ऊपर पूरी रिसर्च करने के बाद इस कंपनी के बारे में जानकारी दी जाएगी हालांकि इस कंपनी की तिमाही रिपोर्ट के बाद हमेशा बदला जाएगा क्योंकि कंपनी के तिमाही के आंकड़े हर साल अलग-अलग रहने वाले हैं।

Vinny Overseas Share Price Overview

विन्नी ओवरसीज कंपनी की स्थापना 1992 में हुई है और यह कंपनी कपड़े का उत्पादन और कपड़े के निर्यात का काम करती है इस कंपनी की तिमाही रिपोर्ट की बात करूं तो जून 2023 की तिमाही रिपोर्ट में कंपनी को थोड़ा बहुत फायदा हुआ है 2022 में विन्नी ओवरसीज कंपनी का प्रॉफिट माइनस में चल रहा था लेकिन 2023 में काफी सुधार देखने के लिए मिले हैं।

विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर की कीमत ₹3 से भी कम है और अधिकतर लोग मल्टीबैगर शेयर समझ करें इस कंपनी के शेयर की खरीदारी कर रहे हैं हालांकि से मल्टीबैगर स्टॉक कहना उचित नहीं होगा क्योंकि 2018 में योर कंपनी लिस्ट हुई थी और तब से कंपनी का शेयर प्राइस ₹3 से ऊपर नहीं गया है।

विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर की खरीदारी करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है लेकिन यह सभी निवेशक अपने रिस्क के आधार पर ही खरीदारी करने जा रहे हैं क्योंकि कंपनी थोड़ा बहुत फायदे में दिख रही है। अब बात करते हैं कि Vinny Overseas Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 कितना ऊपर जा सकता है।

Market Cap₹65 CR
P/E Ratio25.00
P/B Ratio2.34
Industry26.11
Debt to equity0.64
ROE9.01%
EPS0.10
DIVNA
Book Value1.20
Face Value1

Vinny Overseas Share Price Target 2023

विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बताने से पहले इस कंपनी के बारे में जाना बहुत ही जरूरी है यह कंपनी टेक्सटाइल क्षेत्र में काम करती है कंपनी तरह-तरह की कपड़ों का उत्पादन करके उनका निर्यात करती है वैसे तो उस कंपनी की कपड़ों की डिमांड भारत में भी है लेकिन इस कंपनी को बड़ी-बड़ी कंपनियां टक्कर देती है।

विन्नी ओवरसीज कंपनी भारत में बहुत सालों से काम कर रही है और 2018 में ही कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट में लेकिन कंपनी ने अभी तक इतना अच्छा रिटर्न नहीं दिया। हालांकि अगस्त के महीने में 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। विन्नी ओवरसीज कंपनी में शॉर्ट टर्म लिए निवेश करना उचित नहीं होगा। दिसंबर 2023 तक Vinny Overseas Share Price Target ₹3 तक जा सकता है।

Vinny Overseas Share Price Target 2024

विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर की कीमत इतनी कम है लेकिन कंपनी का भरोसा पूरा-पूरा बना है 70% हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर ने अपने पास रखी है क्योंकि कंपनी 2023 से प्रॉफिट में आ चुकी है और इन्हें पता रहेगी आने वाले समय में यह कंपनी जरूर रिटर्न देगी।

जब भी किसी कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी ज्यादा होती है तो इसका मतलब होता है कि उन्हें कंपनी के ऊपर सबसे ज्यादा भरोसा है इसलिए वह अपनी हिस्सेदारी को बना कर रखे हुए हैं। 2024 में Vinny Overseas Share Price Target 4.50 रुपए का आंकड़ा पार करेगा।

Vinny Overseas Share Price Target 2025

Vinny Overseas कंपनी में लॉन्ग टर्म के लिए सुरक्षित है या नहीं के बारे में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं टेक्सटाइल क्षेत्र में भारत की बहुत सारी कंपनियां है और इसमें बिरला ग्रुप किस कंपनियां भी शामिल है भारत खुद ही टेक्सटाइल क्षेत्र का सबसे बड़ा मार्केट मान सकते हैं क्योंकि भारत की जनसंख्या वर्तमान में सबसे ज्यादा है और कुर्तियां भारत में ही सबसे ज्यादा पहनी जाती है।

यह कंपनी कुर्तियों का उत्पादन करती है और उन्हें विदेशों में निर्यात भी करती है अगर 2025 तक किस कंपनी की सेल्स 2023 की तुलना में ज्यादा होती है तो विन्नी ओवरसीज कंपनी के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है हालांकि 2023 में इसकी सेल्स बहुत कम देखी जा रही है। 2025 में Vinny Overseas Share Price Target 5.55 रुपए का कड़ा पार करने में सफल भी हो सकता है।

Vinny Overseas Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Vinny Overseas Share Price Target 2026

विन्नी ओवरसीज कस्टमर संख्या भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ज्यादा है और यह कंपनी कुर्तियों का उत्पादन करने के साथ-साथ सूती वस्त्र की कपड़ों का निर्माण करती है और मार्केट में सूती वस्त्र के कपड़े की डिमांड बहुत है यह कंपनी अपने प्रतियोगी कंपनी को टक्कर देने के लिए नई नई रणनीति अपनाते रहती है।

विन्नी ओवरसीज कंपनी बड़े-बड़े इकॉमर्स प्लेटफॉर्म में अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है और कंपनी की खुद की ऑफिशल वेबसाइट भी है जहां से कंपनी लोगों को कपड़े की सप्लाई करती है इस कंपनी में एक चीज नेगेटिव देखी गई है कि कंपनी ज्यादा प्रॉफिट में नहीं है। 2026 में Vinny Overseas Share Price Target ₹6 से ऊपर जाने की उम्मीद की जा सकती है हालांकि कुछ एक्सपर्ट इससे भी ज्यादा की उम्मीद कर रहे हैं।

Vinny Overseas Share Price Target 2030

कुछ लोगों का मानना है कि अगर सस्ते स्टॉक को खरीद रही है तो उसको 10 साल तक अपने पास रखना चाहिए। विन्नी ओवरसीज कंपनी अगर दूसरी कंपनी को खरीदती है या फिर अपनी हिस्सेदारी को सेल करती है तो एक कंपनी को बहुत सारा फायदा मिल सकता है इसके अलावा इसमें विदेशी निवेशक भी धीरे-धीरे करके अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है जिसका फायदा 2030 तक जरूर मिलेगा अगर विदेशी निवेशक इस कंपनी के शेयर की खरीदारी करेंगे तो इंडियन निवेशक भी भर भर के कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

2030 में Vinny Overseas Share Price Target ₹10 से लेकर ₹20 से ऊपर हो सकता है हालांकि थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिलेंगे क्योंकि बहुत सारी टेक्सटाइल कंपनियों जोक शेयर मार्केट में बहुत पहले लिस्ट हो गई थी उनके शेयर में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है।

Vinny Overseas Share PriceTarget 1Target 2
2023₹2.70₹2.95
2024₹3.30₹4.50
2025₹5.55₹5.65
2026₹6₹6.55
2027₹7.1₹7.15
2028₹7.65₹8.0
2029₹8.55₹8.90
2030₹10₹20
2040₹25₹32

विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर का भविष्य

विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर के भविष्य की बात करो तो टेक्सटाइल क्षेत्र को मध्य नजर रखते हुए कह सकते हैं कि इस क्षेत्र में बहुत बड़ा कॉन्पिटिशन है और कॉन्पिटिशन में उतरने के लिए इस कंपनी को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है और मार्केटिंग में भी जोरदार प्रदर्शन करना होगा इसके बाद ही विन्नी ओवरसीज शेयर का भविष्य सुरक्षित हो सकता है वर्तमान समय में तो विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर का भविष्य सुरक्षित नहीं लग रहा है।

Vinny Overseas Share Price Mai Risk Hai Ya Nhi

विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर में शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म दोनों ही समय के लिए जबरदस्त जोखिम देखा जा रहा है अगर आपके पास जोखिम उठाने की क्षमता है तो विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर की खरीदारी तभी करें अगर आप फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको किसी और शेयर को खरीदना चाहिए जहां से आपको फायदा मिल सके। क्योंकि विन्नी ओवरसीज कंपनी के शेयर में पल पल के लिए रिस्क देखा जा सकता है इसलिए थोड़ा बहुत Invester को समझना चाहिए और अपना प्रॉफिट देखते ही स्टाफ को सेल कर देना चाहिए।

Last Word

Vinny Overseas Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 निर्धारित करना बहुत ही बड़ा जोखिम है क्योंकि कंपनी की एक खबर उलट-पुलट करने में देर नहीं करती अगर अच्छी खबर आई तो शेयर बहुत तेजी से ऊपर चला जाएगा अगर बुरी खबर आई तो शेयर को नीचे जाने में 1 मिनट नहीं लगता। इसलिए विन्नी ओवरसीज कंपनी की अच्छी खबर है इस कंपनी के शेयर को ऊपर ले जाने में सफल हो सकती है।

Leave a Comment