मालामाल करने वाला स्टॉक: Servotech Power Systems Share Price Target 2023, ,2024, 2025, 2026, 2030

Servotech Power Systems Share Price Target 2023, ,2024, 2025, 2026, 2030 : सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बात करने वाले हैं क्योंकि इस कंपनी ने 2023 के 6 महीने में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है क्योंकि 6 महीने पहले इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र ₹20 थी और स्टॉक स्प्लिट होने के बाद सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी का शेयर ₹80 ऊपर चला गया जिसके कारण सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी में निवेश करने वालों की संख्या अब तेजी से बढ़ती जा रही है।

यदि आपके पास भी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी का शेयर है तो आप इसे long-term के लिए होल्ड कर सकते हैं या नहीं इस बारे में आज हम जानकारी देने वाले हैं।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी के शेयर में लगातार अप्पर सर्किट और लोअर सर्किट लग रहा है जिसके कारण शेयर प्राइस एक जगह स्थित हो जा रहा है 2023 में इस किस कंपनी ने दोबारा स्टॉक स्प्लिट किया है इसका फायदा निवेशक जमकर उठा रहे हैं। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी इंडिया की जानी-मानी कंपनी है इसलिए निवेशक भी जमकर इस कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए अपनी रुचि दिखा रहे है।

Servotech Power System Share Overview

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी भारत की जानी-मानी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है यह कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के साथ-साथ सोलर पावर के प्रोडक्ट मार्केट में सेल करती है यह कंपनी सितंबर 2021 को 2.52 रुपए में लिस्ट हुई थी और इसके बाद इस कंपनी के शेयर मार्केट में जो तहलका मचाया है उसे देखकर सब दंग है क्योंकि इस ₹2 वाले से यह ने आज के समय में निवेशक को जमकर रिटर्न दे दिया है फिर भी कंपनी के शेयर को लोगों ने अपने पास होल्ड करके रखा है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी का मार्केट कैप 9.14 करोड़ रुपए है 3 साल पहले शेयर मार्केट में लिस्ट में कंपनी के शेयर की डिमांड आज इंडियन स्टॉक मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई है। इंडियन निवेशक को यह भी जानना चाहिए कि आने वाले वर्षों में Servotech Power Systems Share Price Target 2023, ,2024, 2025, 2026, 2030 कितना जा सकता है।

Servotech Power Systems Share Price Target 2023

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बताने से पहले आपको इस कंपनी के बिजनेस के बारे में बताते हैं यह कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज करने के साथ-साथ सोलर प्रोडक्ट और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है यह कंपनी पूरे इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी काम कर रही है। सन 2023 में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी ने अपनी मार्च और जून की क्वार्टर रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी है जिसमें कंपनी को मार्च में 6 करोड रुपए का और जून में चार करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी के शेयर को कंपनी के प्रमोटर के द्वारा खूब मजबूत किया जा रहा है क्योंकि प्रमोटर की हिस्सेदारी रिटेल निवेशक से ज्यादा है 2023 में Servotech Power Systems Share Price Target ₹90 से लेकर ₹100 के बीच में रहने वाला है।

Servotech Power Systems Share Price Target 2024

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी के शेयर में 2023 में अप्पर सर्किट और लोअर सर्किट लगातार लगते जा रहे हैं। यह कंपनी अपने बिजनेस के मामले में एक अच्छी कंपनी मानी जाती है क्योंकि आने वाले समय में ड्राइविंग चार्ज और सोलर प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड स्पीड से आ सकती है और इंडिया में लगातार पर्यावरण की समस्या को मध्य नजर रखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को महत्व दिया जा रहा है और यह कंपनी इंडिया के कोने-कोने में इलेक्ट्रिक चार्ज मशीन लगा रही है जिससे कंपनी को अच्छा खासा फायदा मिलता है।

2024 में Servotech Power Systems Share Price Target ₹135 से लेकर ₹150 से ऊपर रहेगा क्योंकि कंपनी का प्रॉफिट लगातार दोगुनी स्पीड से बढ़ रहा है और यह कंपनी भी लगातार अन्य जगह इन्वेस्ट कर रही है सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी में फौरन निवेशकों की भी हिस्सेदारी 9% से ज्यादा है इससे साबित हो रहा है कि फॉरेन निवेशक भी इस कंपनी में रुचि दिखा रहे हैं।

मालामाल करने वाला स्टॉक: Servotech Power System Share Price Target 2023, ,2024, 2025, 2026, 2030

Servotech Power Systems Share Price Target 2025

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी का बिजनेस भविष्य में और आगे बढ़ सकता है क्योंकि इलेक्ट्रिक चार्ज मशीन के साथ साथ यह कंपनी अपने सोलर प्रोडक्ट को सिंगापुर और कई सारे देशों में सप्लाई कर रही है इस कंपनी को कई बार आ गई सारे अवार्ड मिलते हैं और कंपनी 2004 से भारत में काम कर रही है।

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी की सबसे अच्छी खास बात किया है कि कंपनी ने पर्यावरण की समस्या को मध्य नजर रखते हुए अपने बिजनेस को बढ़ाया है और आने वाले समय में ईवी चार्ज मशीन की डिमांड पूरे भारत में तेजी से बढ़ने वाली है क्योंकि इंडिया में बड़े-बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ही इस्तेमाल किया जा रहा है।

2025 में Servotech Power Systems Share Price ₹250 से लेकर ₹390 से ऊपर ही जाएगा और अगर 2025 में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी की मार्च जून, सितंबर और दिसंबर की फाइनेंस रिपोर्ट में कंपनी के प्रोडक्ट की सेल बढ़ती है और कंपनी का प्रॉफिट और नेटवर्थ बढ़ता है तो सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी का शेयर स्टॉक मार्केट में एक नया तहलका मचा सकता है जिस तरीके से 2023 में मजा आया है।

Servotech Power Systems Share Price Target 2026

जब किसी कंपनी का बिजनेस भविष्य की दृष्टि से चलता है तो उस कंपनी को भविष्य में जबरदस्त प्रॉफिट होता है
Servotech Power Systems कंपनी एक ऐसी कंपनी है जिसकी प्रोडक्ट की डिमांड 2026 तक तेजी से बढ़ सकती है क्योंकि इंडिया में 2026 तक सभी लोगों के पास इलेक्ट्रिक गाड़ियां हो जाएंगे।

स्कूटी से लेकर मोटरसाइकिल और कार तथा छोटी छोटी साइकिल इलेक्ट्रिक साइकिल आ रही हैं इसके अलावा यह कंपनी तरह-तरह के सोलर प्रोडक्ट उत्पादित करती है जिसका लाभ कंपनी को आने वाले समय में मिल सकता है इसके अलावा अगर 2026 में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी को कोई बड़ा ऑर्डर मिलता है तो कंपनी के Servotech Power Systems Share एक अच्छी स्पीड पकड़ सकता है।

2026 में Servotech Power Systems Share Price Target ₹456 से लेकर ₹610 से ऊपर जाने की पूरी पूरी उम्मीद है।

Servotech Power Systems Share Price Target 2030

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी 2030 तक जबरदस्त प्रॉफिट में रह सकती है क्योंकि कंपनी का बिजनेस अब आने वाले समय में बहुत ही स्पीड से भागने वाला है। क्योंकि कंपनी लगातार अपने बिजनेस को मजबूत कर रही है और अलग-अलग कंपनियों को टक्कर भी दे रही है।

इस कंपनी की खास बात यह है कि कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में भी दबदबा बनाने का प्रयास कर रही है क्योंकि कंपनी सोलर प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरीके से समझ गई है कि किस तरीके से इंटरनेशनल मार्केट में भी इसकी डिमांड है और कंपनी लगातार भारत में इलेक्ट्रिक चार्जिंग मशीन स्थापित कर रही है कंपनी पावर और बैकअप भी दे रही। 2030 में Servotech Power Systems Share Price Target ₹800 से लेकर 1620 रुपए तक की उम्मीद करना उचित हो सकता है।

Servotech Power Share PriceTarget 1Target 2
2023₹90₹100
2024₹135₹150
2025₹250₹290
2026₹456₹610
2027₹650₹689
2028₹710₹736
2029₹765₹795
2030₹800₹1620
2040₹2560₹4555

Servotech Power Systems Share Mai Risk

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग मशीन लगाती है इसके अलावा कंपनी सोलर प्रोडक्ट भी सेल करती है 2023 के फाइनेंस आंकड़े एक मजबूत आंकड़े हैं और अभी तक सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी शेयर में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं देखा गया है लेकिन आने वाले समय में थोड़ा बहुत रिस्क देखने के लिए मिल सकता है इसलिए निवेशकों को थोड़ा संभल कर चलना चाहिए 2021 से लेकर 2023 के बीच में इस कंपनी के शेयर प्राइस में बिल्कुल भी गिरावट देखने के लिए नहीं मिली है लेकिन आने वाले समय में
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स शेयर में गिरावट भी देखने के लिए मिल सकती है।

Servotech Power Systems Share Future

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी का बिजनेस फ्यूचर की दृष्टि से एक अच्छा बिजनेस है क्योंकि फ्यूचर में पर्यावरण की समस्या एक बड़ी समस्या एक बड़ी समस्या रहने वाली है और इसके लिए सरकार बड़े से बड़े कदम उठा रही है सरकार लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और इसके साथ-साथ सोलर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के लिए कह रही है और आने वाले समय में इन सभी चीजों का फायदा सीधे-सीधे सर्वोटेक पावर सिस्टम्स कंपनी को भी मिलने वाला है जिससे इस कंपनी का शेयर फ्यूचर की दृष्टि से
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स शेयर एक मजबूत शेयर माना जा सकता है।

Last Word

इस कंपनी में प्रमोटर के अलावा फौरन निवेशकों की भी हिस्सेदारी इस कंपनी के शेयर को एक अलग ही दिशा में ले जा रही है पिछले 3 सालों में जबरदस्त रिटर्न देने के बाद आने वाले समय में यह कंपनी अपनी सभी क्वार्टर रिपोर्ट को अच्छे ढंग से प्रस्तुत करती है तो शेयर प्राइस ऊपर ही जाएगा अगर कंपनी के आंकड़ों में किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो शेयर प्राइस नीचे आने में अभी दिन नहीं करेगा। Servotech Power Systems Share Price Target 2023, ,2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में जानकारी अच्छी लगी तो ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया में शेयर करें।

Leave a Comment