Oriana Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 : Oriana Power कंपनी 11 अगस्त 2023 को ₹302 में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो चुकी है और इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में निवेशक को मालामाल कर दिया है आईपीओ प्राइस बैंड में इस कंपनी के शेयर की कीमत ₹115 से लेकर ₹198 के बीच में रखी गई थी लेकिन कंपनी ₹302 में लिस्ट हुई और यह निवेशकों के लिए एक अच्छी खुशखबरी है।
Oriana Power भारत की जानी-मानी सोलर ऊर्जा का निर्माण करने वाली कंपनी है और इस कंपनी का आईपीओ अगस्त की शुरुआती हफ्ते में आया था। पहले ही दिन कंपनी ने स्टॉक मार्केट में बहुत अच्छा लाभ दिया है इसलिए लोग लोकतंत्र के लिए Oriana Power कंपनी के शेयर को अपने पास रखना चाहते हैं। हम आपको आने वाले समय के Oriana Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में भी बताने वाले हैं क्योंकि सोलर पावर से संबंधित कंपनियों के शेयर को लंबे समय तक अपने पास रखना बहुत बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है।
Oriana Power Share Overview
Oriana Power कंपनी की स्थापना 2013 में हुई और यह कंपनी सोलर ऊर्जा का निर्माण करती है कंपनी के पास सोलर ऊर्जा की कई पार्क और 70 से ज्यादा प्रोजेक्ट है। यह कंपनी 11 अगस्त 2023 को ₹302 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई।
कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹115 से ₹118 रखा गया था और लिस्ट होते समय निवेशकों को सीधा 168% का फायदा हुआ है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में Oriana Power कंपनी का शेयर किस तरीके से मार्केट में पर परफॉर्म करता है। यह कंपनी फाइनेंस के मामले में मजबूत कंपनी मानी जा रही है।
Oriana Power Share Price Target 2023
कंपनी को 13 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है जबकि 2022 में कंपनी को सात करोड़ का प्रॉफिट हुआ था Oriana Power कंपनी प्रॉफिट के मामले में मजबूत कंपनी है और इस कंपनी का रेवेन्यू 135 करोड़ रुपए है कंपनी सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही है और कंपनी के पास अभी 70 से ज्यादा प्रोजेक्ट है। Oriana Power Share Price Target ₹315 से लेकर ₹325 रहेगा।
Oriana Power Share Price Target 2024
मार्केट में सोलर ऊर्जा की बहुत ज्यादा डिमांड है और सोलर ऊर्जा के पार्क लगातार भारत में स्थापित हो रहे हैं और Oriana Power कंपनी के पास भी कई सारे सोलर पावर के पार्क है। इससे कंपनी को हर साल एक बड़ा फायदा मिलता है और कंपनी का प्रॉफिट भी लगातार बढ़ते जा रहा है और आने वाले समय में Oriana Power Share Price Target 2024 में 350 रुपए से ऊपर ही रहेगा।
Oriana Power Share Price Target 2025
भारत में भी लगातार पर्यावरण की समस्या को मध्य नजर रखते हुए कंपनी अपने बिजनेस को चला रही है Oriana Power एक ऐसी कंपनी है जो भारत में लगातार पेड़ को बचाने का प्रयास कर रही है और अपने बिजनेस को इस तरीके से कर दी है कि एक भी पेड़ ना कटे अभी तक किस कंपनी ने कई सारी पेड़ों को बचाया है।
कंपनी अपने बिजनेस के लिए सोलर पार्क को इस तरीके से स्थापित करती है ताकि पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो। 2025 तक कंपनी के सारे इनकंप्लीट 70 प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे और इन प्रोजेक्ट से भी कंपनी को बड़ा लाभ मिलने वाला है। इसलिए Oriana Power Share Price Target 2025 में ₹625 का आंकड़ा सफलतापूर्वक पार कर सकता है क्योंकि कंपनी को प्रॉफिट होगा तो कंपनी का शेयर भी ऊपर की ओर जाएगा।
Oriana Power Share Price Target 2026
Oriana Power कंपनी के आईपीओ को बहुत ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था और कंपनी के शेयर की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है और अगर आने वाले समय में कंपनी के प्रमोटर के द्वारा अपने शेयर को सेल किया जाता है तो Oriana Power कंपनी अपने बिजनेस के लिए मार्केट से अच्छा पैसा वसूल कर सकती है कंपनी लगातार सोलर पार्क बना रही है और इससे बिजली का उत्पादन कर रही है क्योंकि कंपनी भी जानती है कि आने वाले समय में सोलर पावर की ज्यादा डिमांड है। Oriana Power Share Price Target 2026 में ₹680 से लेकर ₹1020 के बीच में होगा।
Oriana Power Share Price Target 2030
सोलर पावर का महत्व पूरी दुनिया जान चुकी है क्योंकि अगर पर्यावरण को बचाना है तो सोलर पावर का इस्तेमाल करना होगा और यह कंपनी सोलर पावर के महत्व के बारे में लगातार लोगों को भी समझा रही है और सरकार के द्वारा आने वाले समय में Oriana Power को कोई बड़ा प्रोडक्ट भी दिया जा सकता है जिससे कंपनी को करोड़ों का फायदा होगा और इस कंपनी क्या बात है यह कंपनी के पास हैप्पी क्लाइंट की संख्या भी ज्यादा है 2030 में Oriana Power Share Price Target ₹1250 से ऊपर ही रहेगा।
Oriana Power Share Price | Target 1 | Target 2 |
2023 | ₹315 | ₹325 |
2024 | ₹355 | ₹400 |
2025 | ₹450 | ₹625 |
2026 | ₹663 | ₹690 |
2027 | ₹726 | ₹760 |
2028 | ₹805 | ₹890 |
2029 | ₹900 | ₹950 |
2030 | ₹1020 | ₹150 |
2040 | ₹1560 | ₹2560 |
Oriana Power Share Mai Risk
Oriana Power कंपनी भी सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में अपना बिजनेस चला रही है और जिस तरीके से यह कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई है उसी तरीके से Eki Energy कंपनी अभी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई थी और एक समय पर आकर इस कंपनी का शेयर प्राइस दिखने लग गया Oriana Power Share Mai Risk की बात करो तो शॉर्ट टर्म और long-term दोनों में ही रिस्क देखने के लिए मिलेगा क्योंकि जब कंपनी अपनी फाइनेंस रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी तो Oriana Power Share भी इस रिपोर्ट से प्रभावित होने वाला है।
Last Word
जिस तरीके से भारत के लोग सोलर ऊर्जा का महत्व समझ रहे हैं उसी तरीके से शेयर मार्केट के निवेशक भी सोलर पावर कंपनी के बिजनेस के महत्व को समझ रहे हैं और कंपनी के भविष्य के आधार पर सोलर पावर कंपनी में इन्वेस्ट कर रहे हैं Oriana Power Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 के बारे में अगर आपको जानकर अच्छा लगा तो आप इसे सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं।
हमने आपको Oriana Power कंपनी के बिजनेस के आधार पर कंपनी के टारगेट प्राइस को बताया है क्योंकि वर्तमान समय में इस कंपनी का व्यापार अच्छा खासा चल रहा है और अगर भविष्य में इस कंपनी के फाइनेंस मामलों में कई उतार-चढ़ाव आता है तो शेयर में गिरावट देखने के लिए भी मिल सकती है इसलिए निवेशकों को Oriana Power Share को लेकर थोड़ा बहुत कड़े डिसीजन भी अपनाने होंगे।